TVS Raider 125 : ₹90000 से काम में स्पोर्ट बाइक लाइन अपने घर, और करें अपने सपनों को पूरा

By Fastnewz.in

Published on:

TVS Raider 125 : ₹90000 से काम में स्पोर्ट बाइक लाइन अपने घर, और करें अपने सपनों को पूरा

TVS Raider 125 :- 125cc सेगमेंट में अगर आप एक दमदार और बेहतरीन स्पोर्ट बाइक लेना चाहते हैं तो आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं TVS Raider 125 या बाइक न सिर्फ आपको एग्रेसिव लुक देती है बल्कि आपको या माइलेज भी काफी शानदार देती है, आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से इस बाइक से संबंधित पूरी जानकारी बताने वाले हैं |

यदि आप अपने लिए एक स्पोर्ट बाइक लेना चाहते हैं तो 2025 बजट में एकदम फ्रेंडली है क्योंकि आजकल के नए युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है इसे हर कोई व्यक्ति लेना चाहता है क्योंकि इसका लुक और आकर्षक डिजाइन बहुत ही खास है, यदि माइलेज की बात करें तो बाइक आपको 55 से 60 किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है और हर व्यक्ति की पहचान बन गई है |

फीचर्स – स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस

  • फूल डिजिटल स्पीडोमीटर
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर और RPM मीटर
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ
  • LED DRLs और हैडलैंप
  • इको और पावर रीईडिंग मोड
  • अंडर सीट स्टोरेज

TVS Raider 125 पावरफुल इंजन

TVS Raider 125 बाइक में आपको 124.8 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाता है, जो 11.2 bhp की पावर और 11.2 nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम है इस इंजन को इस तरह से तूने किया गया कि शहर में ट्रैफिक और हाईवे पर ओवरटेकिंग दोनों में यह दमदार अनुभव देता है इसमें आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स मिल जाते हैं |

TVS Raider 125 शानदार माइलेज

TVS Raider 125 बाइक में आपको माइलेज काफी अच्छा मिलता है ज्यादातर इसीलिए लोग इसको पसंद करते हैं इसका सपोर्ट की लोग और माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का देती है वही टीवीएस राइडर लगभग 50 से 60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है इसका फिल्म टैंक 10 लीटर का है यानी एक बार फुल टाइम करने पर आप इसे 550 किलोमीटर तक का आराम से सफर कर सकते हैं |

TVS Raider 125 की कीमत

TVS Raider 125 की कीमत 95,000 से शुरू होकर ₹1.03 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है, यह इसे 125 cc सेगमेंट की सबसे वैल्यू फॉर मनी बाइको में शामिल करती है, यह बाइक दो मुख्य वेरिएंट में उपलब्ध हैं – Drum और Dis साथ ही कंपनी जल्द ही इसका कंटेक्ड वर्जन ओर नई एडिशन भी लॉन्च कर सकती है |

Leave a Comment