Maruti New Baleno : मारुति सुजुकी की बलेनो कार लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है लोगों की आज भी बलेनो कार पहली पसंद बनी हुई हैं। इसका लुक काफी आकर्षक और इंजन काफी पावरफुल है। साथ ही मारुति बलेनो माइलेज भी काफी जबरदस्त देती है। मारुति सुजुकी बलेनो गाड़ी इंडिया में सर्वाधिक बिकने वाली कारों में से एक है क्योंकि मारुति की है गाड़ी आपको काफी कम कीमत में दमदार फीचर्स देती है। जो आपको अन्य किसी कर में इतनी कम कीमत में देखने को नहीं मिलेंगे |
दोस्तों यदि आप अपने लिए एक Maruti New Baleno लेना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Maruti New Baleno 2025 से संबंधित पूरी जानकारी बताएंगे जैसे कि इसमें कौन-कौन से फीचर्स कंपनी और ऐड किया है साथ में माइलेज कितना देती है और इसे कितने रुपए के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है पूरी जानकारी बताएंगे बस आप लोग आर्टिकल में बने रहे अधिकजली व्हाट्सएप पर टेलीग्राम चैनल से ज्वाइन कर सकते हैं यहां पर आपको कर बाइक से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले देखने को मिलेगी |

Maruti New Baleno दमदार इंजन
मारुति न्यू बलेनो के अंदर आप लोगों को 1.2 लीटर में 1197सीसी का काफी दमदार पेट्रोल इंजन मिलता हैं। यह इंजन 88.5 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। साथ ही आप लोगों को 113एनएल का टॉर्क मिलता है। मारुति की यह गाड़ी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में आ रही है। जिससे आप लोग अपनी पसंद अनुसार गाड़ी का चुनाव कर सकते हो।
Maruti Baleno के धांसू फीचर्स
मारुति बलेनो गाड़ी के अंदर आप लोगों को काफी धांसू फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी में आप लोगों को 9 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। यह एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों को ही सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी के अंदर आप लोगों को 6 एयर बैग हिल होल्ड एसपी और स्पीड अलर्ट जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम रहने वाले है। मारुति की है बलेनो गाड़ी 5 सीटर रहने वाली है। इसलिए यह परिवार के लिए एकदम बेहतरीन ऑप्शन है।
Maruti New Baleno माइलेज
मारुति न्यू बलेनो माइलेज के मामले में भी किसी कार से काम नहीं है। मारुति न्यू बोलेरो 1 लीटर में लगभग 22.94 किलोमीटर तक का काफी शानदार माइलेज देती है। मारुति की है कार आपको कम कीमत में काफी अधिक माइलेज देने में पूरी तरह सक्षम है।
Maruti New Baleno कीमत
मारुति न्यू बलेनो की। कीमत मौजूदा फीचर्स के हिसाब से काफी कम रखी गई हैं। मारुति की इस कार की कीमत एक्स शोरूम लगभग ₹7.30 लाख है। और यह कीमत अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से बढ़कर लगभग 9 लाख तक जाती है। और यह कीमत आपके शहर और राज्य के हिसाब से कुछ काम या अधिक भी देखने को मिल सकती हैं |